नीति नेता और नीयत ठीक हो तो विकास कोई नहीं रोक सकता -लोक निर्माण मंत्री
मंत्री ने किया दस करोड़ 42 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का भूमि पूजन
उज्जैन 23 अक्टूबर (इ खबरटुडे) ।नीति, नेता और नीयत ठीक हो तो विकास होने से कोई नहीं रोक सकता। सबसे तेज प्रगति करने वाले हमारे प्रदेश में यहीं हो रहा है। यहां की नीति व नेता और शासन की नियत विकास को लेकर साफ है। पहले की सरकार ने व्यर्थ में समय बरबाद किया। वर्ष 2003 के बाद के शासन में इस बात की चिंता रही कि विकास किस तरह से किया जाये। शासन ने विकास के लिए खजाना खोला है।
यह बात प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री सरताजसिंह ने जिले की सीमा से लगे खेमासा में दस करोड़ 42 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सड़क के भूमिपूजन के कार्यक्रम में कहीं। उन्होने कहा कि यह तो जनता की सरकार है विकास की सरकार है। सरकार का मूल उदे्दश्य विकास की नदियाँ बहाना है।
इस अवसर पर सांसद डॉ.चिंतामणि मालवीय ने कहा कि विकास अगर कहीं है तो वो अब के समय में वर्तमान सरकार में है। अब सभी ओर नियोजित विकास हो रहा है। एक सड़क के कारण इतिहास रेखांकित होता है। शेरशाह सूरी को भी इतिहास में सड़क के निर्माण के कारण जाना जाता है। खेमासा में भी बनने वाली सड़क इतिहास बनायेगी।
इस अवसर पर उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ. मोहन यादव ने कहा कि खेमासा उज्जैन का अंतिम छोर जरूर है लेकिन विकास का नहीं। यहां की जनता के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि गंभीर नदी पर पुल तो बना मगर सड़क नहीं होने से जनता को पुल का पूरा लाभ नहीं मिल पाया। यहां की जनता के लिए यह सड़क नहीं बल्कि वरदान साबित होगी। इस सड़क के बनने के बाद इंदौर, धार और झाबुआ जिले में पहुंच सुगमता से होगी।
खेमासा में दस करोड़ 42 लाख की सड़क
खेमासा की जनता के लिए यह दिन बड़ा ही ऐतिहासिक साबित होगा। इस सड़क के बन जाने के बाद इंदौर के देपालपुर और गौतमपुरा से सीधा सम्पर्क हो जाएगा। दस करोड़ 42 लाख रूपये की लागत से 9.40 किलोमीटर लम्बी सड़क में करीब 15 से अधिक छोटे-बड़े पुल पुलिया हैं, जिससे यहां कि जनता को बारिश में भी काफी सुविधा होगी। भूमिपूजन कार्यक्रम में राजनैतिक प्रतिनिधियों के अलावा लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री योगेन्द्र बागोले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।