निशुल्क शिविर में 200 अभिभाषकों ने कराई स्वास्थ्य की जांच
रतलाम,06 मार्च(इ खबरटुडे)। जिला अभिभाषक संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को सीएचएल जैन दिवाकर हास्पीटल के सहयोग से जिला अभिभाषक संघ के नए सभागृह में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा। इसमें 200 अभिभाषकों के स्वास्थ्य का परीक्षण हुआ। उनकी जांच में कुछ रक्तचाप तो कुछ मधुमेह के शिकार मिले। कुछ अभिभाषकों के हृदय का परीक्षण करने के लिए ईसीजी भी की गई।निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर सत्र न्यायाधीय बीएस ओहरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तक चले शिविर में जनरल सर्जन डॉ.एसजी बेन्जामिन, जनरल फिजीशियन डॉ.अरशद अली सयैद, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.अमित सिंह एवं फिजीयोथेरेपिस्ट डॉ.मुकेश चौहान ने अभिभाषकों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत उपचार परामर्श दिया।
शिविर में चिकित्सकों की सलाह पर ईसीजी एव ब्लड शुगर की निशुल्क जांच के साथ अभिभाषकों को निशुल्क दवाएं भी प्रदान की गई। शिविर के आरंभ में जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संजय पंवार एवं सचिव दीपक जोशी ने अतिथियों व चिकित्सकों का स्वागत किया। शिविर में सीएचएल जैन दिवाकर हास्पीटल की और से सुशील उपाध्याय, सनी,वर्षा, संजीव, दीपक, मंजू सिस्टर, सुरेन्द्र और मुकेश ने सेवाएं दी। इस दौरान कई वरिष्ठ अभिभाषकगण भी उपस्थित रहे।