निजी अस्पताल सहित चार स्थानों पर आयकर छापे

भारी मात्रा में अघोषित आय आजागर होने की संभावना

रतलाम,3 अगस्त (इ खबरटुडे)। एक निजी अस्पताल समेत शहर के चार व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग द्वारा छापे मारे गए है। इन छापों में भारी मात्रा में अघोषित आय उजागर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
आयकर सूत्रों के मुताबिक विभाग की चार अलग अलग टीमों ने बुधवार को चांदनी चौक स्थित सेठिया ज्वेलर्स,सेठिया मेरिज गार्डन,शाी नगर स्थित रतलाम हास्पिटल और फ्रीगंज में प्रकाश ट्रेडर्स के ठिकानों पर छापे मारे। समाचार लिखे जाने तक छापों की कार्यवाही जारी थी। आयकर सूत्रों का कहना है कि इन छापों में भारी मात्रा में अघोषित आय उजागर होने की उम्मीद है। करचोरी का वास्तविक आंकडा सामने आने में एक दो दिन लग सकते है। शहर में तेज बारिश के के दौरान मारे गए आयकर छापों ने व्यापारिक हलकों में हडकंप मचा दिया है।

Demo Title

Demo Description


Introducing your First Popup.
Customize text and design to perfectly suit your needs and preferences.

This will close in 20 seconds