नाराज गुरप्रीत घुग्गी ने छोड़ी AAP, सदस्यता से दिया इस्तीफा
चंडीगढ़,10 मई (इ खबर टुडे )। आम आदमी पार्टी के पंजाब कन्वीनर पद से तीन दिन पहले हटाए गए गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने बुधवार को यहां आप को अलविदा कहने का ऐलान किया। घुग्गी ने कहा कि वह फिलहाल किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने इस मौके पर उन्हाेंने अाम अादमी पार्टी के केंद्रीय नेताआें पर जमकर हमले किए।
यहां प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने कहा कि उनको जिस तरह पंजाब आप के कन्वीनर पद से हटाया गया वह सही नहीं थी। उन्हें गलत तरीके से इस पद से हटाया गया। उन्होंने कहा कि भगवंत मान को आप का पंजाब प्रधान बनाना गलत था। वह विधानसभा चुनाव में चुनाव अभियान समिति के प्रधान थे तो फिर वह हार की जिम्मेदारी से कैसे बच सकते हैं।
उन्होंने आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर कड़े हमले करते हुए उसके द्वारा उठाए गए कदमों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि भगवंत मान की जगह डाॅ. धर्मवीर गांधी, सुखपाल खैहरा या एचएस फुलका में से किसी को पंजाब आप का प्रधान बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा,मैंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जिन उद्देश्यों आैर आप की जिन नीतियों की वजह से इस पार्टी में शामिल हुआ था, अब वे नहीं रह गई हैं। उन्होंने कहा कि अभी किसी पार्टी में शामिल होने का फैसला नहीं किया है। इस बारे में समर्थकों से चर्चा कर कोई फैसला करेंगे।