नायब तहसीलदार भरेगे पाॅच सौ रूपये जुर्माना
रतलाम 23 फरवरी(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने साधिकार शत प्रतिषत चुनौती अभियान अंतर्गत पात्रता के बावजूद हितग्राहियों केा लाभ नहीं मिलने पर जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही करना प्रारम्भ कर दिया है। साधिकार शत प्रतिशत चुनौती प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अनिल कुमार भाना ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि लाभ नहीं पहुॅच पाने संबंधी चुनौतियों के परिक्षण उपरांत चुनौतियों को सही पाये जाने पर चार अधिकारियों के विरूद्ध पाॅच -पाॅच सौ रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया जाकर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है।
साधिकार शत प्रतिशत चुनौती अभियान में कार्यवाही प्रारम्भ
चुनौती अभियान में पहली कार्यवाही नायब तहसीलदार बिलपांक के विरूद्ध की जाकर ऋण पुस्तिका समय पर उपलब्ध नहीं कराने के लिये पाॅच सौ रूपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होने बताया हैं कि जुर्माने की राशि संबंधित हितग्राही को सात दिवस में नहीं मिलने पर आगामी माह के वेतन से कटोत्रा किये जाने संबंधी कलेक्टर के आदेषों का पालन सुनिष्चित किया जायेगा। डिप्टी कलेक्टर भाना ने बताया कि 23 फरवरी को भेरूलाल पिता नाथाजी निवासी ग्राम सिमलावदा तहसील रतलाम को ऋण पुस्तिका समय पर नहीं देने के संबंध में जाॅच उपरांत चुनौती सही पाये जाने पर विलम्ब हेतु जिम्मेदार अधिकारी रमेश मालवीय नायब तहसीलदार बिलपांक को पाॅच सौ रूपये लाभ लम्बित मुआवजा राशि आवेदक को दिये जाने के आदेश पारित कर सेवा उपलब्ध कराई गई है।
इसी प्रकार महेन्द्रसिंह पिता भंवरसिंह पंवार निवासी 20 थावरिया बाजार वार्ड नम्बर 38 तहसील व जिला रतलाम को भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल योजनान्तर्गत मजदूरी की डायरी नहीं मिलने के संबंध में जाॅच उपरांत चुनौती सही पाये जाने पर विलम्ब हेतु जिम्मेदार अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा उपयंत्री नगर पालिक निगम रतलाम से पाॅच सौ रूपये लाभ लंबित मुआवजा राषि आवेदक को दिये जाने के आदेश पारित कर सेवा उपलब्ध कराई गई। इसी प्रकार मेहमूदखाॅन पिता बाबुखाॅ निवासी मराठो का वास रतलाम को दिव्यांग पेंशन नहीं मिलने से जाॅच उपरांत चुनौती सही पाये जाने पर विलम्ब हेतु जिम्मेदार अधिकारी राकेष उपाध्याय पेंशन शाखा प्रभारी नगर निगम रतलाम को पाॅच सौ रूपये लाभ लंबित मुआवजा राषि आवेदक को दिये जाने के आदेश पारित कर सेवा उपलब्ध कराई गई एवं रमेशचंद्र पिता गोवर्धनलाल गोमे निवासी 96 लक्ष्मणपुरा जिला रतलाम वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने से जाॅच उपरांत चुनौती सही पाये जाने पर विलम्ब हेतु जिम्मेदार अधिकारी रविन्द्र ठक्कर स्वच्छता निरीक्षक नगर निगम रतलाम को पाॅच सौ रूपये लाभ लंबित मुआवजा राशि आवेदक को दिये जाने के आदेश पारित कर सेवा उपलब्ध कराई गई।