नागुपर में बोले मोहन भागवत, RSS के हाथ में नहीं BJP का रिमोट
नागपुर 25 अक्टूबर(इ खबरटुडे) ।केंद्र की मोदी सरकार नागपुर के निर्देशों पर नहीं चलती है। यह कहना है संघ प्रमुख मोहन भागवत का। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का रिमोट आरएसएस के हाथ में नहीं है और राजनीतिक दल की दृष्टि से बीजेपी एक स्वतंत्र पार्टी है। संघ प्रमुख ने कहा, अभी राज्य और केंद्र की सत्ता में हमारे लोग हैं, ये बात तो सही है, लेकिन राजनीतिक दल की दृष्टि से बीजेपी एक स्वतंत्र पार्टी है। जैसा मीडिया कहता है कि वैसा कोई रिमोट हैं नहीं।
वहीं, गोवध पर विवाद के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि केन्या में लोग गोरक्त (गाय का खून) पी लेते हैं, लेकिन वे उसे मारते नहीं हैं और न ही उसका मांस नहीं खाते हैं।
भागवत ने कहा कि सूखे जैसी कुछ स्थितियों में केन्या के लोग जीवन बचाने के लिए गायों का खून पी लेते हैं। लेकिन वे उन्हें मारते नहीं हैं या उनका मांस नहीं खाते। पशु चिकित्सा का प्रशिक्षण प्राप्त भागवत ने कहा कि केन्याई लोग बांस से बने एक ट्यूब को गाय की ग्रीवा शिरा (जग्यूलर वेन) में डालकर रक्त पी लेते हैं, लेकिन वे इस जानवर को खाने के लिए नहीं मारते, क्योंकि अफ्रीकी देश में गोवध पर प्रतिबंध है। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि रक्त पीते समय इसके कारण गाय मर न जाए।
महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में बीफ खाने पर प्रतिबंध और दादरी में अफवाह में एक व्यक्ति की हत्या पर विवादों के बीच आरएसएस प्रमुख की यह टिप्पणी आई है।