November 17, 2024

नाकों पर ही रुक गये ट्रक, वसूली जोरदार

13 ब्रिज भी काम न आये
उज्जैन,21 अप्रैल(इ खबरटुडे)। सिंहस्थ-2016 के लिये उज्जैन में बनाये गये 14 ओवरब्रिज ट्रक वालों के किसी काम नहीं आये हैं। उन्हें तो 12 साल बाद उन्हीं हालातों से गुजरना पड़ रहा है, जिससे वे 12 साल पहले गुजरे थे। इस बार भी उन्हें नाके के बाहर रोका जा रहा है। घंटे खड़ा रखा जा रहा है और इसके एवज में जेब गर्म करने पर तत्काल छोड़ा जा रहा है।

 जिम्मेदार  न तो देखने और न ही  कार्रवाई करने को तैयार
सुचारू यातायात प्रबंधन सिंहस्थ में बना रहे, इसी को ध्यान में रखते हुए 14 ब्रिज बनाये गये थे। इनमें से तीन ब्रिज शहर के बाहरी छोर पर बनाकर भारी वाहनों को बायपास निकालने की योजना रही थी। यह योजना धरी रह गई है। शहर के बाहरी छोर में भारी वाहन रोके जा रहे हैं। घंटों रोककर इन वाहन के चालकों को अर्थ पूर्ति के लिये मजबूर किया जाता है। यह कार्य जोरदार तरीके से चल रहा है। इस ओर जिम्मेदार अधिकारी न तो देखने के लिये तैयार है और न ही कुछ कार्रवाई करने को ही तैयार हैं।

You may have missed