January 24, 2025
thumbnail (2)

रतलाम कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान भी बैठक में शामिल हुई

रतलाम,25 फरवरी( इ खबर टुडे)। नवागत उज्जैन संभागायुक्त आनंद शर्मा ने मंगलवार को उज्जैन में संभाग के सभी कलेक्टर्स की बैठक आयोजित की। बैठक में संभाग के अन्य जिला कलेक्टर्स के साथ ही रतलाम कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान भी सम्मिलित हुई।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बताया कि संभागायुक्त श्री शर्मा ने जिलों में शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

 

संभागायुक्त ने राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन की खासतौर पर जानकारी लेते हुए राज्य शासन की मंशानुसार आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी चर्चा की।

You may have missed