December 25, 2024

नर्मदा का पानी गऊघाट पहुंचा- शिप्रा में सफाई अभियान निरंतर

shipra clen
उज्जैन,02 फरवरी (इ खबरटुडे)।सिंहस्थ-2016 में संतों और श्रद्धालुओं को नर्मदा के जल में स्नान करवाने की तैयारी है। नर्मदा का पानी देवास से होता हुआ उज्जैन पहुंच रहा है। इस बात का दावा किया जा रहा है। शिप्रा में भी इस पानी के पहुंचने के पूर्व सफाई अभियान निरंतर चल रहा है।

सोमवार को नर्मदा का जल गऊघाट पहुंचने की जानकारी सूत्र दे रहे हैं। जल संसाधन विभाग के अनाधिकृत सूत्र जानकारी दे रहे हैं कि देवास से छोड़ा गया नर्मदा का पानी सोमवार को गऊघाट पाले को पार कर गया है।
आगामी दिनों में यह पानी शिप्रा के रामघाट तक होगा। वर्तमान में शिप्रा में सफाई का अभियान चल रहा है। इसके तहत रामघाट और दत्त अखाड़ा घाट क्षेत्र में पूरी नदी को खाली कर गाद, मिट्टी और अन्य कचरा निकालते हुए इसका उपयोग अन्यत्र किया जा रहा है। इस कार्य के लिये पोकलेन मशीन, जेसीबी मशीनें लगाई गई है। सोमवार को भी यह कार्य चलता रहा।
श्री पंच अग्नि अखाड़ा का भूमि पूजन 6 मार्च को14 अप्रैल को निकलेगी पेशवाई , सदावल क्षेत्र में अखाड़े की जमीन पर होगा वृहद आयोजन। सिंहस्थ-2016 के अवसर पर पुरातन श्री पंच अग्नि अखाड़ा का भूमि पूजन 6 मार्च को होगा। अखाड़े की पेशवाई 14 अप्रैल को देवासगेट माताजी की धर्मशाला के पास स्थित अखाड़े के पुराने स्थल से निकलेगी।
 श्री पंच अग्नि अखाड़े के समस्त आयोजन सदावल क्षेत्र स्वेज फार्म मार्ग पर होंगे। उज्जैन कुंभ शिविर में यज्ञ, अनुष्ठान, धार्मिक प्रवचन, अन्न क्षेत्र, नि:शुल्क औषधालय, वाचनालय आदि के आयोजन होंगे। अखाड़े के सूत्रों के मुताबिक 6 मार्च को भूमि पूजन होगा। इसी दिन दोपहर में धर्म ध्वजारोहण किया जायेगा। 14 अप्रैल को पेशवाई देवासगेट स्थित आश्रम के पुरातन स्थल से निकाली जायेगी। प्रात: 10 बजे से पेशवाई का आयोजन होगा।
श्री पंच अग्नि अखाड़ा 22 अप्रैल को प्रथम शाही स्नान, 9 मई को द्वितीय शाही स्नान और 21 मई को तीसरा और मु य शाही स्नान में हिस्सेदारी करेगा। गौरतलब है कि वर्ष 2004 के सिंहस्थ में अग्नि और आवाहन अखाड़े पर प्रतिबंध लगाया गया था। अखाड़ा परिषद के इस प्रतिबंध के चलते दोनों ही अखाड़े स्नान नहीं कर पाये थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds