January 27, 2025

नमकीन की दुकान पर मध्य रात्रि विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान

रतलाम,18 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। गौशाला रोड के कॉर्नर स्थित नवकार सेव भंडार पर उस समय हड़कंप मच गया । जब रात्रि करीब 1:00 बजे से 2:00 बजे के बीच आसपास के लोगों ने नमकीन की दुकान में आग की लपटें देखी।

 

 

गनीमत रही की गरबों के चलते सड़क पर लोगों का आवागमन जारी था जिसके चलते लोगो ने दमकल विभाग को जानकारी दी अन्यथा आसपास के मकान में आग फैल सकती थी। फिलहाल अभी नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया गया लेकिन दुकान में रखा सभी समान जलकर खाक हो गया है।आग में दुकान में रखे मसाले ,सेव एवं सीसीटीवी कैमरे ,एलसीडी जलकर खाक हो चुके हैं

दुकान संचालक विपिन वाघेला ने बताया कि करीब 10:30 बजे दुकान मंगल कर वह अपने घर चला गया था। रात करीब 1:30 बजे के लगभग आसपास के लोगों ने उन्हें फोन पर जानकारी दी की। दुकान में आग लग गई है जिसके बाद वह तुरंत घटनास्थल पहुंचे। संचालक विपिन परमार ने बताया कि उनके पहुंचने से पहले ही दमकल विभाग एवं पुलिस विभाग पहुंच गया था। सुबह 4:00 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका।

घटना के बाद भारी संख्या में आसपास के रहवासी एवं पार्षद सुदीप पटेल पहुंच गए थे प्रारंभिक सूत्रों से यही जानकारी मिल रही है की आग इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. आग इतनी भयानक थी दोपहर 1:00 बजे भी दुकान में से धुआ निकल रहा था

You may have missed