नगर में दो जगह होगा रावण दहन कार्यक्रम,कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व
रतलाम 07 अक्टूबर (इ ख़बर टुडे)। नगर में दो स्थानों नेहरू स्टेडियम (पोलोग्राउण्ड) तथा हनुमान ताल (80 फीट रोड) पर होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यक्रम स्थलों पर दल सहित एम्बूलेंस की व्यवस्था देखेंगे। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग कार्यक्रम स्थलों पर लगाई गई बेरिकेटिंग की मजबूती की जांच करके उपयुक्तता सम्बन्धी प्रमाण पत्र देंगे।
अधीक्षण यंत्री म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि. कार्यक्रम स्थलों पर विद्युत व्यवस्था (लाईन) की जांच करेंगे तथा आयुक्त नगर पालिक निगम साफ-सफाई, चूना डलवाने, चलित शौचालय की व्यवस्था तथा फायर ब्रिगेड मय प्रशिक्षित दल की व्यवस्था करेंगे। सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय में डाक्टर एवं स्टाफ की शिफ्टवार ड्यूटी लगाएंगे।