November 20, 2024

नगर निगम सम्मेलन -दूसरे दिन भी नहीं हुई बजट पर चर्चा,अब बुधवार को चलेगा बजट सत्र

रतलाम,15 जुलाई (इ खबरटुडे)। बजट के लिए बुलाए गए नगर निगम सम्मेलन के दूसरे दिन भी बजट पर चर्चा नहीं हो पाई। निगम परिषद ने सोमवार को पुराने मुद्दों पर चर्चा कर फैसले लिए और बजट पर होने वाली चर्चा को बुधवार के लिए नियत कर दिया। सोमवार को हुई परिषद में राजीव गांधी सिविक सेंटर समेत कुछ लंबित मामलों पर फैसले लिए गए।
शुक्रवार को निगम परिषद की बैठक में लंबित छोडे गए मुद्दों पर सोमवार को चर्चा की गई। परिषद ने राजीव गांधी सिविक सेन्टर की भूमि के लिए भू भाटक की राशि जमा करने और पूर्व में की गई गलतियों पर दोषी अधिकारियों के विरुध्द कार्यवाही करने के लिए शासन को लिखे जाने का निर्णय लिया गया। लंबे समय से भुगतान की राह देख रहे नवरात्री मेले के ठेकेदारों का लंबित भुगतान करने का भी निर्णय लिया गया। सम्मेलन के दौरान कई पार्षदों ने महापौर और अधिकारियों को आडे हाथों भी लिया।
निगम परिषद की कार्यवाही दोपहर के भोजनावकाश तक ही चली। इसके बाद अध्यक्ष अशोक पोरवाल ने अगली बैठक बुधवार को करने की घोषणा की। बुधवार को होने वाली बैठक में निगम के वार्षिक बजट पर चर्चा की जाएगी।
निगम परिषद के सम्मेलन को एमआईसी सदस्य सूरज जाट,प्रेम उपाध्याय,पार्षद पप्पू पुरोहित,साबिर हुसैन,रजनीकांत व्यास आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन के दौरान अनेक अधिकारियों से विभिन्न मामलों में स्पष्टीकरण भी मांगे गए।

You may have missed