January 11, 2025

नगर निगम द्वारा सड़कों की मरम्मत एवं सुधार हेतु शहर में पेचवर्क कार्य जारी

road

रतलाम,21जनवरी (इ खबर टुडे)।कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशन में नगर निगम द्वारा शहर की सड़कों की मरम्मत एवं सुधार किया जा रहा है, गड्ढा भराई की जा रही है। इसके लिए बड़े पैमाने पर निगम द्वारा पेच वर्क किया जा रहा है।

नगर निगम द्वारा आनंद कॉलोनी रोड, आबकारी रोड से तोपखाना, पैलेस रोड, नगर निगम के सामने, छतरीपुल तक, डोंगरे नगर रोड और टंकीवाली रोड, बाल चिकित्सालय से लोकेंद्र टॉकीज, टीआईटी रोड, दीनदयाल नगर मेन रोड, फ्रीगंज रोड, त्रिवेणी कुंड से शमशान रोड, भगतपुरी शमशान रोड, बकरीशाला से त्रिपोलिया गेट, नगर निगम से नौलाईपुरा, दो बत्ती डीआरएम ऑफिस, आरोग्य हनुमान मंदिर नाहरपुरा, खैरादीवास, घास बाजार तथा डॉट की पुलिया रोड पर पैचवर्क किया गया है।

You may have missed