January 2, 2025

कार्यपालन यंत्री की नजर अंदाजी से बढ़े अतिक्रमण के मामले

उज्जैन31 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।सड़क चौड़ीकरण को ध्यान में रखते हुए साइड बेक की जगह छुड़वाई गई थी। कमरी मार्ग से केडी गेट चौराहा होते हुए गौतम मार्ग सेनयापुरा के इस मार्ग पर किया धरा बेकार हो रहा है। मास्टर प्लान के मुताबिक यह नक्शे पास करते हुए साइड बेक छुड़वाया गया था।

इसी साइड बेक पर एक बार फिर से निर्माण होने लगा है। गौतम मार्ग नयापुरा पर मास्टर प्लान के मान से नगर निगम ने नक्शा पास करते समय जमीन छुड़वाई थी।
 नगर निगम की भाषा में इसे साइड बेक कहा जाता है। साइड बेक की जमीन कब्जे में नहीं ली गई न ही इस जमीन पर नाली पीछे करते हुए जमीन को सड़क से भी नहीं जोड़ा गया। इसी के चलते इस जमीन पर दुकानें खड़ी कर दी गई है। एक-दो नहीं करीब आधा दर्जन दुकानें यहां बनाई गई हैं। नगर निगम के जिमेदार इसी मार्ग से आते-जाते हैं और झोन कार्यालय से इसकी दूरी भी बहुत ज्यादा नहीं है। इसके बावजूद किये धरे पर पानी फेरने की स्थिति यहां बन गई है।
सिंहस्थ के समय यह मार्ग व्यस्ततम मार्गों में से रहेगा
 उसके बावजूद अतिक्रमण की स्थिति बनने दी जा रही है। अंकपात, गढ़कालिका क्षेत्र के निर्माणों की प्रगति जानने के लिये आये दिन अधिकारी इसी रास्ते से गुजरते हैं। इसके बावजूद उन्हें भी यह निर्माण नजर नहीं आना सवाल खड़े कर रहा है। यह मार्ग हरिफाटक ब्रिज से महाकाल चौराहा, पटनी बाजार, कमरी मार्ग, केडी गेट, गौतम मार्ग होता हुआ पिपलीनाका गढ़कालिका तक सीधा पहुंच रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds