November 16, 2024

नगर के अरिहंत परिसर में सांपो का आतंक ,कोबरा सहित दर्जन सांप देखे गए

रतलाम,,01जुलाई (इ खबरटुडे)। बारिश होने के साथ ही सांप का प्रकोप बढ़ गया है। नगर के अरिहंत परिसर में इन दिनों रहवासी सांपो के खौफ में जी रहे है। आलम यह है की कॉलोनी में सांप खुले में घूमते देखे जा सकते है । जिसके बाद आम लोगो में दहशत का माहौल है। रहवासी ने बताया की कुछ घरो में साप के बच्चे भी पाए गए है। सांपो के डर के कारण परिजन अपने बच्चो को घर से बहार खेलने भी नहीं भेज रहे है।

मजबूरी के चलते मारना पड़ता है सांपो  को 

अरिहंत परिसर के एक निवासी ने बताया कि शनिवार सुबह जब वह सब्जी वाले व्यक्ति से सब्जी खरीद रहा था तभी अचानक एक किंग कोबरा ठेलेवाले के पैर में आ गया ,गनीमत रही की समय रहते सब्जीवाले ने दौड़ लगा दी। जिसके कारण सांप उसे काट नहीं पाया। कई लोगो ने बताया कि इस विषय मे वन विभाग को भी कई बार अवगत कराया लेकिन विभाग की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई,इसी कारण बच्चो को चिंता के चलते हमे कई सांपो को मारना पड़ा। हाल ही में हुई के बारिश के बाद सांपो के बिलों में पानी भर जाता है। यही कारण है कि जुलाई-अगस्त में सांपों के बाहर घूमने के मामले ज्यादा सामने आते हैं।

जानकारी के अनुसार अरिहंत परिसर में कई मकानों का निर्माण कार्य हो रहा है जिसके चलते पेड़ो व झाड़ियों की कटाई भी हो रही है ,जिसके कारण सांप जैसे स्तनधारी इंसानो के क्षेत्रों में आने पर मजबूर हो रहे है। ऐसे में वनविभाग की जिम्मेदारी बनती है की वह इन सांपो को सुरक्षित क्षेत्र में पहुँचाये जहां वह सुरक्षित रह सके।

You may have missed