December 25, 2024

धोलावाड़ ईको टूरिज्म पार्क के पर्यटकों को बेहतर व्यवस्थाऐं उपलब्ध करायेगें – कलेक्टर

News No. 284 (6)

रतलाम,13 जुलाई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने आज धोलावाड़ ईको टूरिज्म पार्क का भ्रमण कर विभिन्न स्पाटांे का अवलोकन किया। उन्होने टूरिज्म पार्क में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाऐं उपलब्ध कराने के लिये आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने कहा कि ईको टूरिज्म पार्क में आने वाले पर्यटकों को विभिन्न गतिविधियों में सहज तरीके से सहभागिता करने एवं एडवेंचरस और वाटर स्पोर्टस की गतिविधियों को आनंददायी बनाने के लिये व्यवस्थाआंे को और बेहतर किया जायेगा। भ्रमण में वन मण्डलाधिकारी क्षितिज कुमार भी साथ में थे।

कलेक्टर ने पार्क में पार्किग, टिकिट काउंटर, इ-रिक्क्षा, किचन एवं केंटिन व्यवस्थाओं के साथ ही एलीफेंट बेक पर सम्पूर्ण क्षेत्र में घुम कर एक-एक स्थान का अवलोकन किया। उन्होने आने वाले पर्यटकों की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिये। श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि धोलावाड़ में प्रबंधों को और अधिक पुख्ता बनाये जाने के लिये एम.पी.टूरिज्म बोर्ड भोपाल से विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जायेगा और फिर उनके मार्गदर्शन में कार्य योजना तैयार की जाकर उन्हें अमलीजामा पहनाया जायेगा। कलेक्टर ने वर्तमान में संचालित गतिविधियों मंे उपयोग में आने वाली सामग्री की नियमित रूप से निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत एवं सफाई के भी निर्देश दिये। उन्होने शुद्ध पेयजल के लिये आरो सिस्टम लगाने और बिजली की व्यवस्था करवाने के निर्देश सचिव रतलाम पर्यटन विकास परिषद एस.कुमार को दिये।

कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री एच.के.मालवीय को अनुपयोगी पड़ी हुई सामग्री को निलाम करने की कार्यवाही करने को आज भ्रमण के दौरान निर्देशित किया। उन्होने बताया कि सामग्री की निलामी से रिक्त होने वाले स्थान का उपयोग किचन और केंटिन की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में तात्कालिक रूप से किया जायेगा। कलेक्टर ने ईको टूरिज्म पार्क में आने वाली समस्त भूमि के बारे में समग्र जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश एसडीएम सैलाना अनिल भाना को दिये।

वन समिति सदस्य और इ-रिक्क्षा चालक से की पड़ताल
कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने धोलावाड़ भ्रमण के दौरान इ-रिक्क्षा चालक से बातचीत कर उसे प्रतिदिन और सप्ताहान में पर्यटको से होने वाली आय की पड़ताल की। उन्होने टिकिट काउंटर, किचन, टर्टल जेटी पर कार्य करने वाले वन समिति के सदस्यों से चर्चा की। कलेक्टर ने बताया कि समिति के सदस्यों को आवश्यक प्रशिक्षण के लिये भेजा जायेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds