दो सूत्रीय मांगों को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर्स ने दिया ज्ञापन
रतलाम,4 सितम्बर (इ खबरटुडे)। अपनी दो सूत्रीय अनार्थिक मांगों को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर्स ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के सदस्यों ने कलेक्टोरेट भवन में एकत्रित होकर अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर मनीषा वास्कले को सौंपा गया। एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीमती सोनटक्के ने बताया कि इसी क्रम में दिनांक 14 सितंबर 2020 को संभाग मुख्यालय पर संभागायुक्त महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा और यदि इसके बावजूद भी मांगे नहीं मानी गई तो प्रान्तव्यापी चरण बध्द आन्दोलन किया जाएगा।
ज्ञापन का वाचन एसोसिशन अध्यक्ष प्रतिमा सोनटक्के ने किया। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रांत से नियुक्त पर्यवेक्षक आरपी चतुर्वेदी अध्यक्ष क्षेत्रीय समिति उज्जैन जिला समिति रतलाम अध्यक्ष इंजीनियर प्रतिमा सोनटक्के सचिव इंजीनियर मनोज जैन कोषाध्यक्ष इंजीनियर एसआई अली उपाध्यक्ष इंजीनियर एके भट्ट इंजीनियर गजेंद्र निगम इंजीनियर के के सिंह प्रचार सचिव इंजीनियर जागृति छाजेड़ जिला समन्वयक मनरेगा इंजीनियर बृजेंद्र शर्मा इंजीनियर सत्येंद्र यादव राजेश धनोतिया सुधीर मिश्रा पीके राय दिनेश बंसल प्रशांत जोशी एम एल श्रीवास्तव आरके गुप्ता और समस्त विभागों के इंजीनियर आदि उपस्थित थे।