दो बत्ती क्षेत्र स्थित पान की दुकान में लगी भीषण आग ,दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
रतलाम ,03 नवंबर(इ खबर टुडे )।नगर के मुख्य क्षेत्रों में से एक दो बत्ती पर उस समय अचानक अफ़रा-तफ़री मच गई। जब देना बैंक के करीब दो माह पूर्व खुली बनारसी पान की दुकान पर भीषण आग लग गई।आग की वजह से दूकान में रखा सभी सामान नष्ट हो चूका है। सुचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मोके पर पहुंची लेकिन आग को बेकाबू देख दमकल विभाग ने तुरंत एक और गाड़ी बुलवाई।
जानकारी के अनुसार रजत पिता अशोक कुमावत निवासी डोगरे नगर ने करीब 2 माह पूर्व ही दो बत्ती बनारसी पान की दुकान खोली थी। दुकान में रविवार शाम करीब 5 बजे दुकान के पिछले हिस्से में शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। दूकान में बैठा कर्मचारी कुछ समझ पाता उससे पहले ही आग पूरी दुकान में फैल गई। कर्मचारी ने तुरंत दमकल विभाग को घटना की सुचना दी।
जानकारी मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। लेकिन तब-तक आग पूरी दुकान में फैल चुकी थी। जिससे के चलते आग बुझाने में दमकल विभाग एवं पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग को बढ़ता देख दमकल विभाग की एक और गाड़ी को बुलाया गया। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। पिछले हिस्से में लगी आग की लपटें दुकान के अगले हिस्से में दीवार पर लगे दो ए.सी और दुकान में रखा फ़िर्ज पूरी तरह जल चुके है।
दुकान संचालक रजत कुमावत ने बताया कि बड़ी हिम्मत कर पिता की बचत में से रूपये लेकर दो माह पूर्व ही मेने दुकान की शुरुवात की थी। आग लगने से करीब 4 लाख का नुकसान हुआ है। आग लगने से मेरे परिवार के सामने आर्थिक समस्या उत्पन हो गई।