January 9, 2025

दो बच्चों के साथ आत्महत्या करने वाली युवती के भाई ने भी की आत्महत्या

indore sushide

भिंड,18 मार्च (ई खबर टुडे) ।भिंड के गौरी सरोवर में अपने दो बच्चों के साथ जान देनेवाली युवती के भाई ने रविवार को उसी तालाब में कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि वह अपनी बहन और उसके बच्चों की आत्महत्या से काफी दुखी था। इसके बाद मृतकों के परिजनों ने अस्पताल में काफी हंगामा किया।

गौरतलब है रीना नाम की युवती शुक्रवार को घर से मेला देखने के लिए गई थी, लेकिन दूसरे दिन उसकी लाश दोनो बच्चों के साथ गौरी सरोवर में तैरती हुई मिली थी। युवती अपने पति से अलग अपने मायके में रह रही थी। युवती के गायब होने पर परिजनों ने उसकी कई जगह पर तलाश की थी और न मिलने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रीना के साथ उसके दो बच्चे 5 साल के कृष्ण और 3 साल के रौनक भी मृत पाए गए थे ।

You may have missed