देश में कोरोना संक्रमित मरीज 12000 पार, अब तक 414 मौतें
नई दिल्ली,16 अप्रैल (इ खबरटुडे)। देश इस वक्त कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। हर गुजरते दिन के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश में यह आंकड़ा 12000 को पार कर 12380 पर पहुंच गया है। अब तक इस घातक वायरस ने 414 मरीजों की जान ले ली है।
कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही लॉकडाउन की इस अवधि के लिए सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है। देश में फिलहाल 10,477 एक्टिव केस हैं, वहीं 1489 मरीज ठीक हो चुके हैं। लॉकडाउन की अवधि के दौरान आने वाले स्थिति पर भी सरकार की नजर रहेगी।