December 25, 2024

देश में कोरोना के मामले 78 लाख के पार, अब तक 70 लाख से ज्यादा मरीज़ हुए ठीक

24_05_2020-corona_news

नई दिल्ली,24 अक्टूबर(इ खबर टुडे )। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की स्थिति में कुछ सुधार देखा जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 78 लाख के पार हो गई है.

हालांकि, हाल के दिनों में नए मामलों में कमी के साथ वायरस से ठीक होने लोगों की संख्या बढ़ी है. इससे एक्टिव मामलों की संख्या में कमी आई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, COVID-19 के अब तक कुल 78,14,682 मामले आए हैं. पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 53,370 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, इस दौरान 650 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई है. अब तक कुल 1,17,956 लोग जान गंवा चुके हैं.

हालांकि, राहत की बात यह है कि देश में कोरोना को मात देने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ठीक होने वालों की संख्या 70 लाख के पार हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 67,549 मरीज़ ठीक हुए हैं.

रोजाना आने वाले नए मामलों की तुलना में यह आंकड़ा काफी अधिक है. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या (Active Corona Cases) 19 अगस्त के बाद सबसे कम है. देश में COVID-19 के एक्टिव मामले 6,80,680 रह गए हैं.

कोरोना रिकवरी रेट 89.78 फीसदी पर है जबकि 8.71 प्रतिशत एक्टिव मरीज़ हैं. वहीं, मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है. साथ ही पॉजिटिविटी रेट यानी कुल टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव निकलने की दर 4.20 प्रतिशत है.

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 12,69,479 टेस्ट हुए जबकि अब तक कुल 10,13,82,564 नमूनों की जांच की जा चुकी है. भारत टेस्टिंग के लिहाज से अमेरिका के बाद दूसरे पायदान पर है. भारत में अब तक कोरोना के 10 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं.

पिछले 24 घंटे में नए मामले- 53,370
अब तक कुल मामले-78,14,682

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 67,549
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 70,16,046

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds