November 24, 2024

देर रात को सामने आया एक और कोरोना संक्रमित,कोरोना पाजिटिव की संख्या बढकर हुई 34,शक्ति नगर होगा सील

रतलाम,29 मई (इ खबर टुडे)। पिछले चौबीस घण्टों के दौरान दो कोरोना संक्रमित मिलने के बाद गुरुवार देर रात को एक और व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गई। अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 34 हो गई है। हाल में मिला कोरोना संक्रमित व्यक्ति एक २७ वर्षीय युवक है जो शक्ति नगर निवासी है,इसलिए शक्ति नगर भी अब सील किया जाएगा।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात को मेडीकल कालेज से जिला प्रशासन को ३० सैम्पल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से २९ सैम्पल्स तो नेगेटिव मिले लेकिन एक सैम्पल कोरोना पाजिटिव मिला। कोरोना पाजिटिव पाया गया सैम्पल शक्ति नगर निवासी 27 वर्षीय युवक का था। उक्त युवक कल यानी बुधवार को बुखार व गला खराब होने से जिला अस्पताल आया था,जहां जांच के बाद कोरोना के लक्षण होने से उसे मेडीकल कालेज में आइसोलेट किया गया और सैम्पल लिया गया। आज देर रात को उसकी रिपोर्ट पाजिटिव मिली। फिलहाल उसका स्वास्थ्य स्थिर बताया गया है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार रोगी के परिजनों को आइसोलेट कर दिया गया है। रोगी के करीबी मित्रों को कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान एक दिन पहले ही क्वारंटाइन में शिफ्ट कर दिया गया था। रोगी व उसके परिजनों से मिलने वालों की कांटेक्ट ट्रेसिंग अभी की जा रही है।
इस प्रकार अब रतलाम में कोरोना पाजिटिव की कुल संख्या बढकर 34 हो गई है,जिनमें से 30 स्वस्थ हो चुके है जबकि एक्टिव रोगियों की संख्या 4 है।
संक्रमित युवक के शक्ति नगर निवासी होने से अब शक्ति नगर को भी कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित करते हुए सील किया जा रहा है।

You may have missed