November 23, 2024

दूषित पानी पीने से महिला सरपंच समेत तीन लोगो की मौत,कलेक्टर ने दिए जाँच के आदेश

रतलाम,14 मई (इ खबरटुडे)।  जिले के रावटी थाना क्षैत्र अंतर्गत महिला सरपंच सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला की तबियत खराब है। हादसा घर के मटके से पानी पीने के बाद होना बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस और चिकित्सको  की टीम मौके पर पहुंची और मटके के पानी का सेम्पल  जांच के लिए लिया। प्रारंभिक रुप से मटके के पानी का  दुर्घटनावश कीटनाशक जैसी चीज से संपर्क में आना हादसे का कारण माना जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने भी जांच के लिए अधिकारियों की टीम को मौके पर भेजा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रावटी क्षैत्र के ग्राम सैलेज मईड़ा की सरपंच माया पति प्रभलाल भूरिया 32 वर्ष की सास  देवली पति नानजी भूरिया 65 वर्ष को रविवार शाम को अचानक तबियत बिगडऩे के बाद रावटी से जिला अस्पताल लाया गया था, जहां उसने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। परिजन वृध्दावस्था और गरमी की वजह से तबियत बिगडऩे को मौत की वजह मानकर शव को अपने साथ ले गए। सोमवार को मृतिका का अंतिम संस्कार होना था। घर में परिजन एकत्रित हुए, इसी दौरान रात में मटके से सरंपच माया और 16 वर्षीय सीमा पिता लाहलिंग भूरिया  और माया की नंनद केसरी पति लाहलिंग ने भी पानी पिया। कुछ देर बाद उनकी भी तबियत बिगड़ी। तीनों को रावटी स्वास्थ्य कैन्द्र ले जाया गया, जिसके बाद रात करीब 2 बजे उन्हे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। सुबह 6 बजे संरपच माया और सीमा की भी मौत हो गई,जबकि केसरी की हालत में सुधार हुआ। इसके बाद परिजनों को मटके के पानी के जहरीले होने की शंका हुई और उन्होने चिकित्सको के सामने शंका व्यक्त की, जिसके बाद रविवार को मृत देवली बाई का सोमवार सुबह रावटी में पीएम कराया गया और माया एवं सीमा को जिला अस्पताल में पीएम किया गया।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि घटना की जाँच के लिए जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा को निर्देशित किया गया है. वे चिकित्सको व अन्य अधिकारियो के साथ घटनास्थल पर पहुंचे है. मामले की जाँच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी कि वास्तविकता क्या है?

You may have missed