दुख के समय में एकजुट हुई इंग्लैंड और फ्रांस की टीमें
पेरिस 16 नवंबर (इ खबरटुडे)। पेरिस आतंकी हमले के चार दिन बाद दुख की घड़ी में इंग्लैंड और फ्रांस की टीमें एकजुट हैं और मंगलवार को दोनों टीमों के बीच वेंबले स्टेडियम में होने वाले मैत्री फुटबॉल मैच के दौरान इनकी 92 साल की फुटबॉल प्रतिद्वंद्विता में नया अध्याय लिखा जाएगा।
मारे गए 129 लोगों में फ्रांस के मिडफील्डर लासाना दियारा का चचेरा भाई भी शामिल
शुक्रवार को हुए इन हमलों का फुटबॉल पर काफी करीबी असर दिखा क्योंकि तीन आत्मघाती हमलावरों ने उस स्टेडियम डि फ्रांस के बाहर खुद को उड़ा दिया जहां फ्रांस और जर्मनी की टीमें खेल रही थी। आतंकी हमले में मारे गए 129 लोगों में फ्रांस के मिडफील्डर लासाना दियारा का चचेरा भाई भी शामिल था जबकि टीम के उनके साथी एंटोइने ग्रीजमैन की बहन हमले में बाल बाल बची।
लेकिन फ्रांस फुटबॉल महासंघ (एफएफएफ) ने कहा है कि मंगलवार को होने वाला यह मुकाबला होगा और अब इसे इस त्रासदी के खिलाफ एकजुट होने के मौके के तौर पर देखा जा रहा है। इंग्लैंड के मैनेजर राय हाजसन ने कहा, यह मैच गंभीर मौका होगा लेकिन एक ऐसा मौका भी होगा जो यह दर्शाएगा कि फुटबॉल जगत ऐसी नशंसता के खिलाफ एकजुट है।
हाजसन ने कहा कि मुझे यकीन है कि इंग्लैंड की टीम और हमारे प्रशंसक अपनी भूमिका निभाएंगे और मंगलवार शाम को फ्रांस के हमारे मित्रों के साथ एकजुटता दिखाएंगे और मुश्किल के समय में दोनों टीमों का समर्थन करेंगे।
मैच से पहले एक मिनट का मौन भी रखा जाएगा
इंग्लैंड फुटबॉल संघ को इस मैच के लिए 70,000 दर्शकों से अधिक के पहुंचने की उम्मीद है जिसमें 1400 फ्रांसीसी समर्थन भी हो सकते हैं। इस बीच दोनों टीमों के खिलाफ बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे और मैच से पहले एक मिनट का मौन भी रखा जाएगा।
फ्रांस की टीम और कोचिंग स्टाफ के सोमवार सुबह लंदन पहुंचने की उम्मीद है। कथित तौर पर शुक्रवार की घटना के बाद कुछ खिलाड़ी इतनी जल्दी खेलने को लेकर हिचक रहे थे लेकिन सभी 23 खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंचेंगे।