December 26, 2024

दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह, पुलिस किसी के दुश्मन नहीं

amit_1578045268_618x347

नई दिल्ली, 16 फरवरी(इ खबरटुडे)। दिल्ली पुलिस के 73 वें स्थापना दिवस के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह गर्व की बात है कि दिल्ली पुलिस की शुरुआत भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल ने की थी। मुझे यकीन है कि यह अभी भी पूरे संगठन को प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद 35000 से ज्यादा पुलिस के जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देश की सुरक्षा और देश की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिया है। हमारे लिए अनेक त्योहार होते हैं लेकिन पुलिस के लिए हर त्योहार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का मौका होता है।

अमित शाह ने कहा कि इतनी जिम्मेदारी के साथ जो अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं, उनका सम्मान देश के हर नागरिक के हृदय में होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि हमें समझना चाहिए कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है। इसलिए केवल उसकी आलोचना या उपद्रवियों की तरह से उन्हें निशाना बनाना ठीक नहीं है, उसके काम को भी समझना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पुलिस शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का काम बिना किसी धर्म और जाति देखकर नहीं करती है, जरूरत पर मदद करती है। वो किसी के दुश्मन नहीं है पुलिस शांति की दोस्त है, व्यवस्था की दोस्त है इसलिए सदैव उसका सम्मान किया जाना चाहिए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds