दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच फायरिंग
नई दिल्ली,02 नवंबर(इ खबर टुडे )। राजधानी दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग की घटना सामने आई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस और वकील के बीच झड़प के दौरान फायरिंग हुई है। फायरिंग के बाद अफरा तफरी का माहौल रहा। बताया जा रहा है कि वकील की गाड़ी दूसरे की गाड़ी से टकराने के बाद यह बवाल शुरू हुआ। वकीलों का कहना है कि गाड़ी टकराने के बाद पुलिस वकील को पकड़कर ले गई वहां लॉकअप में वकील को पीटा। जिसके बाद यह बवाल शुरू हुआ।
खबर है कि झड़प के बाद उपद्रवियों ने पीसीआर में भी आग लगा दी। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा तीसरी बटालियन और वकीलों के बीच हुआ। तीसरी बटालियन कैदियों को लाने का काम करती है। न्यूज एजेंसी एनएनआई के मुताबिक गाड़ियों में भी आग लगाई गई है। इस घटना में दो वकील घायल हुए हैं। घायल वकीलों को सेंट स्टीफेंस अस्पताल में भर्ती कराया है।
बवाल बढ़ता देख कई थानों की पुलिस बुला ली गई है। कोर्ट परिसर में भारी हंगामा देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग के बाद वकील भड़क गए। कई गाड़ियों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई है।वकीलों की मांग है कि गोली चलाने वाले पुलिसकर्मी पर मामला दर्ज किया जाए। इसके अलावा वकीलों का कहना है कि आला दर्जे के अधिकारियों को भी मौके पर पीटा है।