दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में भी झड़प, पुलिसकर्मी को वकीलों ने पीटा
नई दिल्ली,04 नवंबर(इ खबर टुडे )। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हुई हिंसा के विरोध में आज वकील हड़ताल पर हैं. इस बीच कड़कड़डूमा कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच सोमवार को झड़प हुई है. वकीलों ने एक पुलिसकर्मी को पीट दिया है. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक मामली सी बात पर विवाद बढ़ा, जिसके बाद वकीलों ने कथित तौर पर पुलिसकर्मी को पीटना शुरू कर दिया. पिटाई से पुलिसकर्मी को काफी गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि कुछ लोगों के बीच-बचाव करने के बाद पुलिसकर्मी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
तीस हजारी कांड के बाद दिल्ली की अदालतों में पुलिस कर्मियों और वकीलों के बीच तल्खियां बढ़ गई हैं. गौरतलब है कि शनिवार को हुए वकील और पुलिस विवाद के बाद आज पहली बार तीस हजारी कोर्ट खुल रही है. हालांकि वकीलों ने आज की हड़ताल का ऐलान शनिवार को ही कर दिया था.
वकीलों द्वारा हड़ताल की घोषणा के बाद भी दिल्ली पुलिस कड़ी निगरानी बरत रही है . इस बात को लेकर कि जिस अदालत परिसर में खुलेआम एक दिन पहले ही लात-घूंसे, लाठी-डंडे वकीलों और पुलिस के बीच चले थे, अब वहां सुरक्षा इंतजाम करना इतना आसान नहीं है.