दावोस पहुंचे PM मोदी, कल करेंगे वैश्विक बिजनेस समुदाय को संबोधित
नई दिल्ली,22जनवरी (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावोस में विश्व आर्थिक मंच के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये ज्यूरिख पहुंच गए हैं। ज्युरिख से वो दावोस के लिये रवाना होंगे। रात दस बजे प्रधानमंत्री स्विटजरलैंड के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। रात 12.15 पर स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा।रात 1 बजे प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ राउंडटेबल कांफ्रेस होगी।दावोस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए उनके साथ 130 सदस्यों का दल भी गया है। यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय प्रधानंत्री इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगा।
अपनी यात्रा से पहले प्रधानमंत्री ने कहा है कि वो अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ भविष्य में भारत के संबंधों पर अपना दृष्टिकोण साझा करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि समकालीन वैश्विक व्यवस्था की वर्तमान और भावी चुनौतियों पर विश्व के नेताओं को गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है।
विश्व आर्थिक मंच (डब्लूईएफ) के सम्मेलन के लिए स्विट्जरलैंड के शहर दावोस रवाना होने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कई ट्वीट किए।