दस फीसदी सवर्ण आरक्षण लागू, सरकारी नौकरी और शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश पर मिलेगा लाभ
भोपाल,02 जुलाई(इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश सरकार ने दस फीसदी सवर्ण आरक्षण को लागू कर दिया है। इसका लाभ सरकारी नौकरी और शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश पर मिलेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस निर्णय को हरी झंडी मिल गई थी।
अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (सवर्ण) को सरकारी नौकरी और शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए मध्यप्रदेश में दस प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। सभी तरह से आठ लाख रुपए सालाना आय वालों को इस आरक्षण की पात्रता होगी।