November 23, 2024

थांदला क्षेत्र में एक साथ दो जगह लगी आग,गांवों के लिए मात्र एक फायर ब्रिगेड

फायर बिग्रेड की कमी हुई महसूस

थांदला,26 फरवरी(इ खबरटुडे)। रविवार को दोपहर लगभग 3:30 बजे नगर से 17 किमी दूर ग्राम गुलरीपाड़ा में एक किसान के घर में आग लगी। ठीक उसके 15 मिनट बाद नगर के समीप पेटलावद रोड़ पर भी एक कृषक के घर आग लग गई। एक साथ दो जगह आग लगने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। साथ ही 110 गांवों के इस विकासखंड़ में एकमात्र फायर बिग्रड़ होने का मलाल भी ताजा हो उठा। दोनों आगजनी की दुर्घटना में लाखों रूपए का नुकसान होने का अनुमान है। संयोग से दोनों आगजनी की दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।आग की सूचना भी पीड़ित द्वारा फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना पर प्रशासन द्वारा शांतिलाल को बताया कि फायर बिग्रड़ आग बुझाने के लिए गुलरीपाड़ा गया हुआ है। इधर फायर बिग्रेड गुलरीपाड़ा से आग बुझा कर 17 किमी दूर शांतिलाल के मकान पर पहुंचा तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो गया था। उल्लेखनीय है कि थांदला विकासखंड़ में 110 गांव आते है। इन गांवों के लिए मात्र एक फायर ब्रिगेड है।

You may have missed