तेरहभाई त्यागी खालसा मामले में अध्यक्ष का हस्तक्षेप
अंकपात क्षेत्र में जमीन आवंटन को लेकर संत पहुंचे हाईकोर्ट
उज्जैन,17 मार्च (इ खबरटुडे) । तेरहभाई त्यागी खालसा को आवंटित किये जाने वाले परंपरागत प्लाट पर पुलिस द्वारा होल्डअप बेरिकेट्स लगाने और शौचालय निर्माण के बाद की घटना के बावजूद दूसरे अन्य प्लाट पर थाना निर्माण किया गया।
बुधवार को अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेन्द्रगिरी महाराज ने इस मामले में प्रशासन को फटकार भी लगाई।
इधर अंकपात क्षेत्र में भूमि आवंटन विवाद इतना तूल पकड़ रहा है कि अब संत उच्च न्यायालय की शरण ले रहे हैं। सांदीपनि आश्रम की कुटिया में परमात्मादास महाराज का पड़ाव लगता है लेकिन प्रशासन ने भगवानदास श्रृंगेरी को यह भूमि आवंटन कर दी है। इस मामले में संत परमात्मादास महाराज बुधवार को हाईकोर्ट की शरण में जा पहुंचे हैं। पहले यह मामला संतों की पंचायत के जरिये निपटाने की बात कही जा रही थी लेकिन बाद में संत न्यायालय जा पहुंचे हैं।
मंगलवार को प्रशासन को मंगलनाथ पर तेरहभाई त्यागी खालसा के संतों द्वारा चक्काजाम व धरना जैसी घटना से जूझना पड़ा था। इधर नरेन्द्रगिरी महाराज ने प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई है तथा खालसा की भूमि से थाना और शौचालय हटाने को भी कहा है।