November 23, 2024

तृतीय चरण में लाभ वितरण करें – मनोज श्रीवास्तव

प्रशासनिक दृढ़ता का परिचय देना भी आवश्यक

रतलाम 11 जनवरी(इ खबरटुडे)। प्रमुख सचिव एवं नगर उदय अभियान रतलाम जिला प्रभारी मनोज श्रीवास्तव ने नगरीय निकाय के अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि प्रथम एवं द्वितीय चरण मंे चिन्हाकिंत होने वाले सभी हितग्राहियों को तृतीय चरण में योजनाओं के लाभों का वितरण किया जाना सुनिष्चित किया जाये। उन्होने रतलाम एवं धामनोद में जनता के द्वारा असुविधाओं एवं लाभों से वंचित होने के संबंध में की गई षिकायतों के परिपेक्ष्य में नजर आ रही गेप को भरने के निर्देष भी दिये। प्रमुख सचिव ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिये जिम्मेदार अधिकारियों को स्वयं की प्रषासनिक दृढ़ता का परिचय देना भी आवष्यक है। प्रमुख सचिव ने नगर उदय अभियान अंतर्गत द्वितीय चरण में की गई गतिविधियों की जानकारी ली। इसके अंतर्गत शासकीय योजनाओं में लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों का दलों द्वारा दिये गये चिन्हाकंन,वार्डो में स्थित अधोसंरचनात्मक निर्माण की आवष्यकताओं के चिन्हाकंन, जिले के शहरी क्षेत्रों में प्रदाय प्रषिक्षण, वार्ड, जनसंख्या, दल गठन की जानकारी, मुख्यमंत्री स्वच्छता मिषन संबंधी जानकारी, समग्र पेंषन पोर्टल के माध्यम से प्रदाय की जाने वाली पेंषन योजनाओं में दर्ज हितग्राहियों एवं आधार सिडिंग की जानकारी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना इत्यादि की भी समीक्षा की गई।

प्रमुख सचिव ने नगरीय निकायों के अधिकारियों से केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना केषलेस सिस्टम में किये गये कार्यो के संबंध में भी पड़ताल की। उन्होने जानना चाहा कि क्या नगरीय निकायों में वसूल किये जाने वाले शुल्क डिजिटल माध्यम से किये जा रहे है। उन्होने जिले में शासकीय शुल्क जमा कराये जाने हेतु युनिफाईट प्लेट फार्म बनाने एवं काॅमन गेटवे सिस्टम विकसित करने को कहा है। प्रमुख सचिव ने कहा कि इनके द्वारा समस्त शुल्क जमा कराये जाने की सुविधा जनता को उपलब्ध कराई जाये। इसके अतिरिक्त प्रत्येक काउंटर पर शुल्क प्राप्ति हेतु पी.ओ.एस.मषीनें रखी जाये ताकि व्यक्ति उनके माध्यम से शुल्क जमा करा सके।

प्रमुख सचिव ने जनता को टेक्स जमा करने के लिये विकल्प देने के लिये भी व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि टेक्स जमा करना जनता की जिम्मेदारी है। उन्हे प्रोत्साहित किये जाने की आवष्यकता हैं कि वे स्वयं आकर टेक्स जमा करें न कि उनसे घर-घर जाकर वसूली करने की आवष्यकता पड़े। प्रमुख सचिव ने उपरोक्त कार्यो को करने के लिये प्रषासनिक दृढ़ता के परिचय देने की आवष्यकता पर जोर दिया। उन्होने कहा कि नगरीय निकायों में डायवर्टेड टेक्स वसूले जाने हेतु अभियान चलाने के भी निर्देष दिये।

बैठक में प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव ने नगरीय निकाय के अधिकारियों से शासन को अवगत कराये जाने हेतु समस्याओं एवं कठिनाईयों के बारे में भी पुछताछ की। उन्होने इसके संबंध में भेजे जाने वाली रिपोर्ट में सभी बिन्दुओं को सम्मिलित करने के निर्देष कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर को दिये।

You may have missed