January 24, 2025

तहसीलदारों को सप्ताह में 50 लाख रुपये वसूली का लक्ष्य दिया गया

govt office

राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

रतलाम,12सितम्बर(इ खबरटुडे)। जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने राजस्व वसुलियों की समीक्षा करते हुए सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे वसूली कार्य में तेजी लाए।पूरे जिले से इस सप्ताह में कम से कम 50 लाख रुपये की राशि वसूल की जानी चाहिए, तहसीलों के लिए पृथक-पृथक वसूली लक्ष्य निर्धारित किए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, जिले के एसडीएम तथा तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की निपटारे की समीक्षा की। सालभर या दो साल पुराने प्रकरणों के निराकरण के खासतौर पर निर्देश दिए गए। वसूली के पत्रको की पुनः समीक्षा के लिए कहा गया। बैठक में विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत धारा 107, 16 के तहत की जाने वाली कार्यवाही की नियमित रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए गए।

मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में सभी तहसीलदारों को सायबर ट्रेजरी के माध्यम से ऑनलाईन वसूली राशि जमा करने का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

You may have missed