November 18, 2024

डाक मतपत्र लूटे, पोस्टमैन की पिटाई कर ले गए पोस्टल बैलेट

भिंड,10दिसम्बर(इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को होना है, लेकिन भिंड में डाक मतपत्र को लूटने की सनसनीखेज घटना हो गई। बताया जा रहा है कि करीब 20 आरोपियों ने जेल के सामने ही करीब 256 डाक मतपत्र लूट लिए। ये मतपत्र राजेंद्र यादव नामक पोस्टमैन लेकर कलेक्ट्रेट की ओर आ रहा था।

यादव मुख्य डाकघर का पोस्टमैन है। उसके कलेक्टर ऑफिस पहुंचने के पहले ही अज्ञात लोगों ने पोस्टमैन की पिटाई करते हुए डाक मतपत्र लूट लिए। ये डाक मतपत्र अटेर विधानसभा के थे जो चुनावी ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मचारियों ने भरे थे और पोस्ट के जरिए भेजे थे।

पोस्टमैन इन्हीं पोस्टल बैलेट को जमा कराने कलेक्ट्रेट जा रहा था। अज्ञात लोगों द्वारा डाक मतपत्र लूटने की घटना के बाद पोस्टमैन ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने कुछ लोगों को डाक मतपत्र के साथ पकड़ा है। फिलहाल पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है।

इसके अलावा भिंड में ही बसपा प्रत्याशी ने मॉक पोल सर्टिफिकेट मतदान फॉर्म भरते हुए कई कर्मचारियों को पकड़ा। ये फॉर्म दरअसल मतदान के दिन सुबह भरे जाने थे, लेकिन कर्मचारियों ने संभवतः ईवीएम में गड़बड़ी करने के इरादे से ये काम किया। ये फॉर्म मतदान शुरू होने के ठीक पहले भरे जाने थे।

सेक्टर मजिस्ट्रेट ने 4-5 पीठासीन अधिकारियों सहित अन्य को फॉर्म कम्प्लीट करने के लिए बुलाया था। भिंड विधानसभा के इन पीठासीन अधिकारियों को फोन करके बुलाए गया है। गड़बड़ी सामने आने के बाद भिंड कलेक्टर एस. धनराजू ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही है। इसके अलावा पूरे मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं।

You may have missed