ट्रेन से आने वाले मजदूरों की व्यवस्था हेतु बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए
रतलाम,06 मई (इ खबर टुडे)।लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूर रतलाम एंट्री पॉइंट आकर अपने गृह जिलों की ओर रवाना किए जाएंगे। रतलाम रेलवे स्टेशन पर मजदूरों के आगमन पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में एक बैठक सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा तथा अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े द्वारा ली जाकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में निर्देशित किया गया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच के लिए दो मेडिकल टीमें तैनात करें। ट्रेन के प्रत्येक कंपार्टमेंट के मान से पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किया जाए। प्रत्येक मजदूर की स्वास्थ जांच की जाकर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही जिन बसों में अपने गृह जिलों की और मजदूर रवाना होंगे, प्रत्येक बस में बैठने वाले मजदूर की जानकारी भी निर्धारित प्रपत्र में भरी जाकर उपलब्ध कराई जाएगी।
बैठक में बताया गया कि ट्रेन कंपार्टमेंट के अनुसार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की जाएगी जो व्यवस्था देखेंगे। अपर कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर निगम मजदूरों के लिए सैनिटाइजर भोजन पैकेट, बिस्किट, पानी की बोतल और सांची की छाछ भी उपलब्ध कराएं जो बसों में रखी जाएगी।