January 24, 2025

टीआई की प्रताडना से त्रस्त पुलिसकर्मी ने जहर खाया

रिंगनोद पुलिस थाने का मामला,टीआई एमएस परमार से त्रस्त था दीपेश

रतलाम,13 जनवरी(इ खबरटुडे)। टीआई की नाजायज मांगों और प्रताडना से तंग आकर एक पुलिसकर्मी ने थाना परिसर में बने अपने निवास पर जहर खा लिया। पुलिसकर्मी को गंभीर अवस्था में रतलाम जिला चिकित्सालय में लाया गया है। मामला रिंगनोद पुलिस थाने का है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रिंगनोद पुलिस थाने पर पदस्थ पुलिसकर्मी दीपेश पिता यशपाल काबरा 28 ने दोपहर के समय थाना परिसर में बने अपने कमरे में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। दीपेश की ड्यूटी दोपहर बारह बजे समाप्त हुई थी। ड्यूटी समाप्त होने के बाद टीआई मानसिंह परमार ने दीपेश को फिर से थाने बुलाने के लिए एक अन्य सिपाही को उसके कमरे पर भेजा था। जब उक्त सिपाही दीपेश के कमरे पर पंहुचा तो उसने देखा कि दीपेश के मुंह से झाग निकल रहे थे। दीपेश को तत्काल जावरा अस्पताल ले जाया गया,जहां से चिकित्सकों ने उसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया।
जिला चिकित्सालय में दीपेश ने कहा कि रिंगनोद थाने के नवागत टीआई मानसिंह परमार उसे आए दिन प्रताडित करते है। टीआई परमार उससे रिश्वत की मांग करते है। रिश्वत की राशि नहीं दे पाने की स्थिति में वे उसे लगातार प्रताडित करते है। दीपेश ने इस बात की शिकायत कई बार एसडीओपी को भी की,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार तंग होकर उसने आत्महत्या करने का फैसला लिया। उल्लेखनीय है कि दीपेश विगत नौ वर्षोंसे पुलिस सेवा में है। वह विगत डेढ वर्ष से रिंगनोद पुलिस थाने पर पदस्थ है। टीआई मानसिंह परमार चार माह पूर्व ही रिंगनोद थाने पर टीआई पदस्थ हुए है। उनकी पदस्थापना के बाद से ही दीपेश की प्रताडना का सिलसिला शुरु हो गया था। दीपेश ने पुलिस को अपना बयान दर्ज करा दिया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

You may have missed