November 2, 2024

झूठा जनता से आंखें नहीं मिला सकता : नरेन्द्रसिंह तोमर

भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप की दूसरी आमसभा

रतलाम 17 नवम्बर(इ खबरटुडे) राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिए झूठ पाप है। झूठा जनता से आंखें नहीं मिला सकता। पिछले चुनावों में भी झूठ हावी था और परिणाम प्रभावित हुआ। लेकिन अंतत: न्यायालय में जीत सत्य की हुई। चेतन्य काश्यप का सार्वजनिक-सामाजिक जीवन खुली किताब है। उनके नेतृत्व में रतलाम का चहुमुंखी विकास होगा।यह विश्वास भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर ने चांदनी चौक में भाजपा प्रत्याशी श्री चेतन्य काश्यप के समर्थन में भाजपा की दूसरी ऐतिहासिक चुनावी आमसभा में उमड़े जनसैलाब को दिलाया। यहां गुजरात सरकार में केबिनेट मंत्री छत्रसिंहजी, भाजपा महासचिव व राज्यसभा सांसद भारतसिंह परमार प्रमुख रुप से मंचासीन थे।

श्री तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है। रतलाम में मेडिकल कॉलेज इसका प्रमाण है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने घोषणा करने के बाद शिलान्यास कर दिया है। भाजपा सरकार के 5 वर्षों का कार्यकाल कांग्रेस के 50 वर्षों के कर्मकांड पर भारी है। वर्ष 2003 के पहले मप्र की जो बदहाल तस्वीर थी, उसे भाजपा ने बदलकर राज्य को देश के अग्रणी प्रांतों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। श्री तोमर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अब तक के भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। जबकि अटलजी की सरकार ने देश का मान विश्व में बढ़ाया था। कांग्रेस ने गरीबों का मजाक उड़ाया है।

श्री तोमर ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप एक साफ-सुथरी छवि के प्रत्याशी है। शहर की जनता उन्हें अपना वोट देकर विधायक चुने। जब भी आवश्यकता होगी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और नरेन्द्रसिंह तोमर उनके साथ खड़े होंगे और विकास में मदद करेंगे।

श्री काश्यप संवेदनापूर्वक सेवा करेंगे 

सांसद भारतसिंह परमार ने कहा कि म.प्र. में शिवराजसिंह चौहान ने विकास की दिशा बदली है। यह चुनाव सेमीफाइनल है। नरेन्द्र मोदी को नई दिल्ली भेजने में 5 राज्यों के चुनाव निर्णायक साबित होंगे। म.प्र. में शिव लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि गरीबी उन्मूलन के लिए अहिंसाग्राम जैसा संवेदनापूर्ण कदम उठाने वाले श्री चेतन्य काश्यप आगे भी इस वर्ग के लिए संवेदनापूर्वक सेवा कार्य करेंगे, इसके लिए आवश्यक है कि जनता उन्हें अपना आशीर्वाद दें।

गोल्ड-नमकीन कॉम्प्लेक्स लाएंगे : चेतन्य काश्यप

भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने रतलाम के समग्र व्यावसायिक विकास की परिकल्पना को अपने उद्बोधन में रखते हुए कहा कि रतलाम के विश्व प्रसिध्द स्वर्ण व्यवसाय को आगे बढ़ाने हेतु यहां गोल्ड कॉम्प्लेक्स और गोल्ड बैंक की स्थापना करनी होगी। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो नमकीन कॉम्प्लेक्स की बात कही है, उसे सबसे पहले रतलाम में स्थापित करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम के मावा, फूल और सब्जी  व्यवसायियों के लिए दिल्ली मुम्बई के बीच रतलाम के रास्ते वातानुकूलित ट्रेन आरंभ करने के प्रयास करेंगे ताकि व्यवसाय तेज गति से बढ़ सकें। व्यवसायियों को अपने उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु समुचित प्रशिक्षण दिलवाएंगे। श्री काश्यप ने रतलाम शहर को झूग्गी मुक्त बनाने के साथ ही औद्योगिक विकास की अपनी योजना को भी रखा। महापौर शैलेन्द्र डागा ने बताया कि यूआईडीएसएसएमटी योजना के तहत शहर को प्रतिदिन 50 लाख गैलन अतिरिक्त पानी अगले माह से मिलने लगेगा, इसके लिए ट्रायल आगामी 8-10 दिन बाद शुरु हो जाएगी।

भाजपा में शामिल 

इस मौके पर शहर युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनुपसिंह तोमर, कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ पदाधिकारी राकेश शर्मा, पूर्व पार्षद अनिता पाहुजा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिनका पार्टी की ओर से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में राजेश मावावाला, अनमोल रतन, पितलिया, कटारिया, माण्डोत परिवार द्वारा श्री तोमर एवं श्री काश्यप का 51 किलो वजनी हार से स्वागत किया। सभा को पूर्व महापौर श्रीमती आशा मौर्य, बाबूलाल राठी, पार्षद सीमा टांक, गोविंद काकानी, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिता कटारिया, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अशोक पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष मनोहर पोरवाल, महामंत्री प्रदीप उपाध्याय आदि ने भी सम्बोधित किया। मंच पर जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित, आरडीए अध्यक्ष विष्णु त्रिपाठी, निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल, तीनों मण्डल अध्यक्ष सहित पार्टी के पदाधिकारी, पार्षदगण सहित प्रमुख मंचासीन थे। संचालन जिला उपाध्यक्ष अशोक पोरवाल ने किया। सभा में हजारों की तादाद में जनसमूह उपस्थित था।

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds