December 26, 2024

झारखंड में तीसरे चरण में पांच सीटों पर मतदान जारी

voters_que_in_jharkhand_file_pic__1575055816

रांची,12 दिसंबर (इ खबर टुडे)। झारखंड में आज यानी गुरुवार को तीसरे चरण का चुनाव हो रहा है. 17 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. राजधानी रांची में भी इसी चरण में मतदान हो रहा है. 9 बजे तक कुल 12.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.17 में से पांच सीटों पर सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा, जबकि शेष 12 सीटों पर दोपहर तीन बजे मतदान संपन्न हो जाएगा. इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी,आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, मंत्री चंदेश्वर प्रसाद सिंह समेत कई दिग्गजों की किस्मत जनता तय करेगी.

9 बजे तक मतदान
कोडरमा- 10.2%
बरकट्ठा- 15%
रामगढ़- 14.22%
बरही- 13.08%
मांडू- 14.2%

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds