जोधपुर के उम्मेद पैलेस की तर्ज पर बना मां चंदन पद्मावती दरबार
जोधपुर के उम्मेद पैलेस की तर्ज पर बना मां चंदन पद्मावती दरबार
कल अ.भा. अखाड़ा परिषद के महामंत्री करेंगे उद्घाटन-पूरे माह चलेगा अन्नक्षेत्र
उज्जैन,18 अप्रैल (इ खबरटुडे)। बड़नगर रोड़ स्थित महामंडलेश्वर नगर में जोधपुर के राजमहल उम्मैद पैलेस की तर्ज पर भव्य मां चंदन पद्मावती दरबार निर्मित हुआ है। करीब 6 बीघा में फैले इस दरबार को जोधपुर के कलाकारों ने बनाया है। जिसमें पद्मावती माता की चमत्कारिक प्रतिमा प्रतिष्ठित की गई है। इस दरबार में सनातन धर्म व जैन परंपराओं का अनुठा संगम देखने को मिलेगा। जोधपुर के सलवासा स्थित श्री पाश्र्व पद्मावती महाशक्ति पीठ की आचार्य गुरू मैय्या चंदनप्रभा नंदगिरिजी के सानिध्य में सिंहस्थ दौरान यहां अन्नक्षेत्र संचालित होगा।
उजड़खेड़ा सेक्टर 1 में इंदौर नागदा न्यू बायपास ब्रिज के समीप बड़नगर रोड़ पर बने इस द्वार का उद्घाटन 19 अप्रैल को शाम 5 बजे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद महामंत्री हरिगिरीजी महाराज करेंगे। इसी दिन गुरू मैय्या का जन्मोत्सव भी मनेगा जिसमें विभिन्न शहरों से उनके भक्त शामिल होंगे। जनकल्याण की भावना लिए पद्मावती सेवा न्यास की ओर से सेवा अभियान के तहत गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन, विकलांगों को व्हील चेयर व अनाथ आश्रम में जरूरत की सामग्री प्रदान की जाएगी। जैन साध्वी चंदनप्रभा जूना अखाड़े की परंपरा से जुड़ गई हैं। 12 मई को उनका महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक जूना अखाड़े में होगा।
प्रतिदिन पद्मावती गादी से समस्याओं का समाधान
गुरू मैय्या चंदनप्रभाजी शक्ति पीठ में प्रत्येक सप्तमी पर पद्मावती गादी लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर उनका मार्गप्रशस्त करती हैं। सिंहस्थ शिविर दौरान सुबह 10 से 11 बजे व रात्रि 9 से 10 बजे के बीच वे गादी पर बैठेंगी। इस दौरान वे सभी भक्तों की समस्याओं व शंकाओं का समाधान भी करेंगी।