January 11, 2025

जैश के दो आतंकी ढेर, सेना का जवान व पुलिस का एसपीओ शहीद

encounter

श्रीनगर,21जनवरी (इ खबर टुडे)। कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाने के लिए सुरक्षाबलों की जारी मुहिम अब रंग दिखाने लगी है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान सुरक्षाबलों को दूसरी बड़ी सफलता मिली है। कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादी जैश ए मुहम्मद आतंकी संगठन से थे।

जबकि मरने वाले एक आतंकी की पहचान रइस अहमद डार निवासी योवास्तन त्राल के तौर पर हुइ है। मुठभेड़ में सेना का एक जवान व पुलिस का एसपीओ शाहबाज अहमद भी शहीद हो गया। सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया हुआ है।

यह मुठभेड़ आज सुबह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा तहसील के जैनत्रंग खिरयू क्षेत्र में उस समय शुरू हुई जब सीआरपीएफ, एसओजी और सेना के जवान क्षेत्र में सर्च आपरेशन जारी रखे हुए थे। सुरक्षाबलों को यह सूचना मिली थी कि क्षेत्र में तीन आतंकवादी देखे गए हैं। सूचना मिले ही सुरक्षाबल क्षेत्र में पहुंच गए और उन्होंने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों को अपने समीप आता देख आतंकवादियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। अचानक से की गइ इस गोलीबारी में सेना का एक जवान और पुलिस का एक एसपीओ घायल हो गए। दोनों घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने जख्मों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया। इसके बावजूद जवानों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु जब आतंकवादियों ने इस पर भी गोलीबारी जारी रखी तो जवानों ने भी उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी।

करीब तीन घंटे से भी अधिक समय तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए सभी आतंकवादी जैश ए मुहम्मद के बताए जा रहे हैं। इनमें से एक की पहचान भी हो चुकी है। यह आतंकी रइस अहमद डार त्राल के योवास्तन इलाके का बताया जा रहा है।

You may have missed