December 26, 2024

जिले से लगी चेकपोस्ट का कलेक्टर एवं एसपी ने किया निरीक्षण

thumbnail

रतलाम, 14 मार्च (ई खबर टुडे) लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जिले से लगी अंतर्राज्यीय एवं अंतर जिला सीमाओं की चेकपोस्टों पर सतत् निगरानी की जाए एवं यहां से गुजरने वाले समस्त वाहनों की सघन चेकिंग की जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने आलोट विधानसभा क्षेत्र में स्थापित चेक पोस्ट का निरीक्षण करते हुए यहां तैनात अमले को दिए। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी इस दौरान उपस्थित थे।

आलोट विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान के झालावाड़ जिले से लगी अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट एवं ताल क्षेत्र में स्थापित अंतर जिला चेकपोस्ट का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इन चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। कैमरों के माध्यम से 24 घण्टे निगरानी की जा रही है। कलेक्टर ने यहां नियोजित अमले को निर्देश दिए कि वाहनों एवं यहां से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखते हुए निगरानी की जाए। किसी भी तरह की संदेह की स्थिति में वरिष्ठ अधिकारी को सूचित करें।

 

उन्होंने इस दौरान आलोट विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आलोट एवं ताल नगरीय क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र में संपत्ति विरूपण के तहत की गई कार्यवाही का भी अवलोकन किया। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि शासकीय संपत्ति पर लगे बैनर, होर्डिंग, झण्डे एवं दीवार लेखन को तत्काल मिटाया जाए तथा बिना भवन मालिक की अनुमति के कहीं भी राजनैतिक दलों के प्रतीक चिन्ह नहीं लगे यह सुनिश्चित किया जाए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds