November 24, 2024

जिले में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन शासन के निर्देशानुसार होगा

रतलाम ,11 अगस्त (इ खबर टुडे)।नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के कारण जिला, जनपद एवं ग्राम स्तर पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार किया जाएगा।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले में स्वतंत्रता दिवस पर कोविड-19 संक्रमण के संबंध में केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

इस सम्बन्ध में एक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई जिसमे पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिला स्तर पर कलेक्टर द्वारा कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया जाएगा, सलामी ली जाएगी और राष्ट्रगान होगा। कलेक्ट्रोरेट कार्यालय के हॉल में मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन को सुना जाएगा।

जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्र गान होगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद पंचायत अध्यक्ष/प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा राष्ट्र गान होगा। पंचायत कार्यालय में सरपंच/प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और राष्ट्र गान होगा।

ऐसे जिला पंचायत, जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायत जहां निर्वाचित अध्यक्ष/प्रशासनिक समिति के प्रधान उपलबध नहीं होने होने की दशा में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। नगर निगम, नगर पालिका तथा नगर परिषद कार्यालय में महापौर/अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

शेष नगरीय निकायों में आयुक्त/मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। जिला स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक ध्वजारोहण एवं राष्ट्र गान का कार्यक्रम प्रातः 08.45 बजे तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराए जाएंगे तथा इसके पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की जनता के नाम संबोधन को सुना एवं देखा जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

You may have missed