जिले में बिजली गिरने से दो दिन में पिता-पुत्री सहित तीन लोगों की मौत
रतलाम ,30 अगस्त (इ खबर टुडे)। जिले के बाजना थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में बिजली गिरने से पिता-पुत्री सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो युवतियों सहित तीन महिलाएं घायल हो गई। घायलों को बाजना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार नानूराम पिता होकमा डामर निवासी ग्राम सालरा डोसा गांव के पास से ही गुजर रही नदी पर नहाने गया था। बुधवार शाम वह नदी में नहाकर बाहर आया, तभी उसके ऊपर बिजली आ गिरी। उसे बाजना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित किया।
बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजन को सौंप दिया गया। उधर बाजना थाना क्षेत्र के ही ग्राम संगेसरा में बिजली गिरी। पीकिया पिता मशरू (17) व हुमली पिता वरसिंह (19) खेत पर काम कर रही थी। तभी उनके ऊपर बिजली गिर गई। इससे वह झुलस कर घायल हो गई। दोनों को भी बाजना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम बाजना क्षेत्र के कई गांवों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस दौरान बिजली कड़की और तीनों गांवों में बिजली गिरी। ग्राम चंद्रगढ़ का माल में कालू पिता प्रभु निनामा व उसके परिजन घर के अंदर थे। तभी तेज आवाज के साथ बिजली उनके घर पर आ गिरी।
बिजली की चपेट में आने से कालू पिता प्रभु (35) व उसकी पुत्री सुशीला (12) की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पत्नी सेकुबाई बेहोश होकर गिर पड़ी। आसपास के लोग तीनों को लेकर बाजना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां कालू व सुशीला को मृत घोषित कर दिया गया। बुधवार सुबह बाजना पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजन को सौंप दिए।