जिले में चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू
बिना अनुमति नहीं किए जा सकेंगे जुलूस,प्रदर्शन आदि,धारा 144 लागू
रतलाम,5 मार्च (इ खबरटुडे)। निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित किए जाने के साथ ही देश भर में आदर्श आचार संहिता अस्तित्व में आ गई है। इसी के साथ जिले में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
कलेक्टर राजीव दुबे ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि रतलाम जिले से जुडे तीनों लोकसभा क्षेत्र मन्दसौर,उज्जैन और रतलाम-झाबुआ में 24 अप्रैल को चुनाव होगा। उन्होने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 29 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। 5 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 7 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच तथा ९ अप्रैल तक नाम वापसी हो सकेगी। 24 अप्रैल को मतदान होगा और 16 मई को मतगणना होगी।
निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। अब बिना पूर्व अनुमति के कोई सार्वजनिक कार्यक्रम जुलूस सभा आदि नहीं किए जा सकेंगे। इसी के साथ धारा 144 भी लागू कर दी गई है।