November 14, 2024

जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया

जिला मुख्यालय पर कलेक्टर श्रीमती तन्‍वी सुंद्रियाल ने किया ध्वजारोहण

रतलाम ,26 जनवरी(इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से धुमधाम के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि‍ कलेक्टर श्रीमती तन्‍वी सुंद्रियाल द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई। उन्होंने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया, उनके साथ पुलिस अधीक्षक अमित सिंह भी थे।

मुख्‍य अतिथि ने परेड कमांडरों से परिचय प्राप्‍त किया, मुख्‍यमंत्री के संदेश का वाचन किया, समारोह में राष्‍ट्रगान तथा मध्‍यप्रदेश गान हुआ, हर्षफायर किया गया, रंग-बिरंगे गुब्‍बारे उड़ाए गए। समारोह में उपस्थित स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानियों का कलेक्‍टर द्वारा शाल श्रीफल से सम्‍मान किया गया।
आकर्षक मार्च पास्ट हुआ
मुख्य समारोह में जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, एसएएफ टुकड़ी, जिला होमगार्ड, एनसीसी, स्‍काउट तथा शौर्य दल द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया, परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक खिलावन सिंह कंवर ने किया।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, इनमें शासकीय नवीन कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यायल के विद्यार्थियों द्वारा स्‍वच्‍छता अभियान एवं देशभक्ति पर आधारित गीत-नृत्‍य की प्रस्‍तुति दी गई, मार्निंग स्टार स्‍कूल के विद्यार्थियों द्वारा नन्‍हा सा प्‍यारा सा बचपन, रतलाम पब्लिक स्‍कूल द्वारा वन्‍दे मातरम गीत के माध्‍यम से जन-जागरूकता उत्पन्‍न करने वाली प्रस्‍तुति दी गई। शासकीय उत्‍कृष्ट विद्यालय रतलाम के लगभग 500 विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक शारीरिक व्‍यायाम (पीटी) प्रदर्शन किया गया, खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग के दल द्वारा मलखंभ प्रदर्शन किया गया।

सुंदर झांकियों का प्रदर्शन
मुख्य समारोह में शासकीय विभागों द्वारा अपनी योजनाओं एवं कार्यक्रम पर आधारित सुंदर झांकियां प्रदर्शित की गई। लोकस्‍वास्‍थ्‍य यांत्रि‍की विभाग ने सौर ऊर्जा आधारित नल-जल योजना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा स्‍वच्‍छ शौचालय, सुंदर आवास, सहकारिता विभाग द्वारा क्र‍ेडिट कार्ड के माध्‍यम से किसान को शून्‍य प्रतिशत ब्‍याज पर कृषि ऋण, जनजातिय कार्य विभाग द्वारा कन्‍या साक्षरता एवं कन्‍या शिक्षा परिसरों की स्‍थापना, कृषि विभाग द्वारा परम्‍परागत खेती से आधुनिक खेती की ओर, स्‍वास्थ्‍य विभाग द्वारा पल्स पोलियो, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस तथा लाइफ लाईन एक्‍सप्रेस, महिला स‍शक्तिकरण विभाग द्वारा लाडो अभियान, बे‍टी बचाओ आन्दोलन, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा स्‍वरोजगार योजनाओ, कृषि विभाग द्वारा किसानों की आय दुगुनी करने, वनविभाग द्वारा जंगलों एवं वन्‍यप्राणियों के संरक्षण की थीम पर आधारित झांकियां प्रदर्शित की गई।

पुरस्कार वितरण
मुख्‍य समारोह में मुख्‍य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मार्च पास्‍ट, झांकी प्रदर्शन के विजेताओं को पुरस्‍कृत किया गया, झांकी निर्माण में प्रथम पुरस्कार पंचायत ग्रामीण विकास, द्वितीय पुरस्‍कार जनजातीय कार्य विभाग तथा तृतीय पुरस्‍कार जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्द्र की झांकी को दिया गया। मार्च पास्‍ट में प्रथम पुरस्कार जिला होमगार्ड के बद्री मंडलोई, द्वितीय पुरस्‍कार महिला पुलिस बल की सपना राठौर, तृतीय पुरस्कार जिला पुलिस बल के आनंद बागवान को दिया गया। सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरस्‍कार रतलाम पब्लिक स्कूल, द्वितीय पुरस्‍कार मार्निंग स्‍टार स्‍कूल तथा तृतीय पुरस्‍कार शासकीय नवीन कन्‍या हायर सेकण्‍डरी स्कूल को मिला। मलखंभ प्रदर्शन एवं शारीरिक व्‍यायाम प्रदर्शन को विशेष पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया।

समारोह में राज्‍य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मइढ़ा, महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक अध्यक्ष अशोक चौटाला, अपर कलेक्टर डॉ. कैलाश बुन्देला, गणमान्‍य नागरिक, जनसमुदाय, स्कूली विद्यार्थी, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

You may have missed

This will close in 0 seconds