November 20, 2024

जिले में उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण हेतु जांच दलों का गठन

दुकान से संलग्न उपभोक्ताओं के घर जाकर जानकारी ली जाएगी

रतलाम,27 अगस्त(इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण हेतु अनुविभाग जांच दलों का गठन किया गया है। गठित दल प्रत्येक अनुविभाग में उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण करते हुए यह देखेंगे कि दुकान से उपभोक्ताओं को शासन के निर्देशानुसार राशन सामग्री सही मूल्य पर प्राप्त हो रही है अथवा नहीं।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जांच दल उचित मूल्य दुकान से संलग्न कम से कम 20 उपभोक्ताओं के निवास पर संपर्क करके परिवार की समग्र आईडी, पात्रता श्रेणी का सत्यापन करके उनकी हकदारी के अनुसार खाद्यान्न नमक, केरोसिन आदि निर्धारित मूल्य पर मिल रहा है अथवा नहीं इसकी जांच करेंगे।

गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रेंडम आधार पर दुकानों का चयन करेंगे। अपने क्षेत्र की 50 प्रतिशत दुकानों की जांच निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जांच दल के कार्य पर सतत निगरानी भी रखेंगे।

गठित किए गए जांच दलों में क्षेत्रीय एसडीएम द्वारा नामांकित सक्षम अधिकारी के अलावा सहायक अथवा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं सहकारिता निरीक्षक सम्मिलित किए गए हैं। जांच दलों के लिए कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है। इसके तहत रतलाम ग्रामीण में 3 सितम्बर से 9 सितम्बर तक, अनुविभाग सैलाना (बाजना) में 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, अनुविभाग जावरा (पिपलौदा) में 11 सितम्बर से 16 सितम्बर तक, आलोट में 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक जांच कार्य किया जाएगा।

You may have missed