जिले के बाइस कोरोना संदिग्धों में से सौलह नेगेटिव,छ: की रिपोर्ट का इंतजार
रतलाम,2 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना संकट के समय जिले के लिए राहत भरी खबर आई है कि जिले से भेजे गई बाइस कोरोना संदिग्धों के ब्लड सैम्पल में से सौलह की कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई है। छ: संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुई है। लाक डाउन की अवधि में जिला प्रशासन ने बाहरी प्रदेश और जिलों से आए 9780 लोगों की स्क्रीनींग करवाई है।
जिला प्रशासन से मिली अधिकारिक जानकारी के अनुसार,कोरोना संकट प्रारंभ होने के बाद से जिले में पाए गए कुल बाइस कोरोना संदिग्धों के ब्लड सैम्पल जांच के लिए इन्दौर भेजे गए थे। इनमें से सौलह सैम्पल की रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हो गई है और ये सभी नेगेटिव पाए गए है। छ: संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुई है।
बताया गया है कि लाक डाउन प्रारंभ होने के बाद जिले में अन्य राज्यों से आए कुल 8930 व्यक्तियों की स्क्रीनींग करवाई गई,जबकि प्रदेश के अन्य जिलों से आए 850 श्रमिक या यात्रियों की भी स्क्रीनींग करवाई गई। इस तरह कुल 9780 व्यक्तियों की स्क्रीनींग करवाई गई है। इनसे से अधिकांश स्वस्थ पाए गए हैैं।