जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर अब 01 अक्टूबर को ग्राम पंचायत पिरहिंगोरिया में
रतलाम 21 सितम्बर(इ खबरटुडे)।डिप्टी कलेक्टर एवं प्र.उप संचालक सामाजिक न्याय रतलाम ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशों एवं मंशानुसार संवेदनशील प्रशासन की सर्वोच्य प्राथमिकता के उद्देश्य की पूर्ति हेतु आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के समूचित लाभ संबंधितों को प्राप्त हो इस उद्देश्य से जनपद पंचायत जावरा में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर दिनांक 24 सितम्बर 2016 को ग्राम पंचायत पिरहिंगोरिया में आयोजित किया गया था जो अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया जाकर अब दिनांक 01 अक्टूबर 2016 को ग्राम पंचायत पिरहिंगोरिया जनपद पंचायत जावरा में प्रातः 11 बजे से शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी
विकासखण्ड स्तरीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका चयन समिति की बैठक दिनांक 21 सितम्बर को लिये गये निर्णयानुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर क्रमंाक 01, 02 एवं 03 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंें एवं 09 सहायिकाओं का चयन अनन्नितम रूप से किया जाकर सूची प्रकाशित की गई है।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना क्रमांक 01 एवं 02 ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के अनन्नितम चयन के विरूद्ध किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो वह सूचना प्रकाशन के सात दिवस में कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर क्रंमांक 01 एवं 02 में पता पूर्व केन्द्रीय विद्यालय परिसर काटजू नगर रतलाम में आपत्ति प्रमाण सहित प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि के पश्चात कोई दावा/आपत्ति मान्य नहीं की जावेगी।