जिला योजनान्तर्गत कार्य योजना की बैठक कल
रतलाम 09 नवम्बर(इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष एवं रतलाम शहर विधायक चेतन्य काष्यप दिनांक 10 नवम्बर को रतलाम,मंदसौर एवं नीमच जिले की कार्य योजना तैयार किये जाने हेतु बैठक की अध्यक्षता करेगे। जिला योजनान्तर्गत त्रिवर्षीय कार्य योजना (एक्षन प्लाॅन) वर्ष 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 की तीन जिलों की राज्य स्तरीय बैठक रतलाम जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई है। बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष कलेक्टोरेट कार्यालय परीसर में आयोजित होगी जो कि सायंकाल 5.30 बजे तक चलेगी।
केरोसीन की दरें निर्धारित
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने उप सचिव म.प्र. शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार एवं अनुज्ञापन अधिकारी जिला रतलाम केरोसीन (उपयोग पर निर्बधन और अधिकतम कीमत) आदेश 1993 की कण्डिका 2(घ) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए रतलाम जिले के भीतर बी.पी.सी.एल. एवं एच.पी.सी.एल. केरोसनी थोक डीलर्स,सेमी होल सेलर्स एवं फुटकर विक्रेताओं द्वारा उपभोक्ताओं को विक्रय किये जाने वाले केरोसीन की नवीन दरें निर्धारित की है।