जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया
धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस
रतलाम,01 नवंबर(इ खबर टुडे )। संपूर्ण मध्यप्रदेश के साथ रतलाम जिले में भी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस लाइन में आयोजित हुआ जहां जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया।
इस दौरान आलोट विधायक मनोज चावला, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती यास्मीन शेरानी, पारस सकलेचा, विनोद मिश्रा मामा, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, डी.पी. धाकड़, राजेश भरावा, अधिकारी, कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, स्कूली विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल विद्यार्थी द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।